
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक 4-5 नवंबर को दरभंगा शहर में आयोजित है। बैठक में सम्पूर्ण बिहार के तमाम जिलों और विश्वविद्यालयों से छात्र नेता भाग लेंगे।

इस दौरान नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ, बिहार के स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों में उत्पन्न हो रहे तमाम तरह के समस्याओं सहित अन्य सवालों पर विचार विमर्श होगा। बैठक के पहले दिन 4 नवंबर को आइसा का 6ठा जिला सम्मेलन सीएम लॉ कॉलेज में आयोजित है। जिसे बिहार के चर्चित युवा नेता व पालीगंज से विधायक डॉ संदीप सौरभ, आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार, आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार, राज्य अध्यक्ष विकास यादव सहित कई वक्ता संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव व जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने बताया की सम्मेलन की तैयारी को लेकर जगह जगह बैठक व जनसंपर्क अभियान छात्रों के बीच चलाया जा रहा है। कई कॉलेज व एरिया सम्मेलन आयोजित की गई है तथा प्रचार प्रसार जोर शोर से चलाया जा रहा है। सम्मेलन व मीटिंग की तैयारी में मिथिलेश यादव, सबा रौशनी, शम्स तबरेज, संदीप कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार सहित कई छात्र नेता लगे हुए है।