
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–एक बार फिर पेशी के दौरान गिरफ्तार अपराधी के भागने की सूचना प्राप्त हो रही है। प्राप्त सुचना अनुसार बेनीपुर उपकार के बिरौल व्यवहार न्यायालय में कोर्ट पेशी के दौरान हत्या के जुर्म का सजा काट रहा एक कैदी फरार हो गया। कैदी की पहचान जमालपुर थाना के झगरुआ निवासी मोहम्मद अली के पुत्र मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है जो पिछले 23 फरवरी से बेनीपुर न्यायालय में काराधीन है। प्राप्त सुचना अनुसार कैदी वाहन में कुल 11 कैदी को पेशी के लिए बिरौल कोर्ट लाया गया। कैदी ने कोर्ट हजरत का वेंटीलेटर तोड़कर फरार हो गया। फरार हुए कैदी की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक कुछ कामयाबी नहीं मिली है। आपको बताते चलें के कैदी के फरार होने की यह कोई पहली घटना दरभंगा जिला में नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है जो पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़ा करता है।