ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भाकपा माले के 80 दशक के सामन्त विरोधी संघर्ष के नेत्री सोमा देवी का निधन उनके निवास गांव बहादुरपुर प्रखंड के कोआही में हो गया। उनके निधन से पार्टी परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। भाकपा माले के मजबूत स्तम्भ कामरेड सोमा देवी उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण व पार्टी झंडा देते हुए पार्टी ज़िला सचिव

कामरेड बैधनाथ यादव, कामरेड अभिषेक कुमार, कॉमरेड देवेन्द्र कुमार, कामरेड विनोद सिंह, कामरेड नंदलाल ठाकुर कामरेड प्रिंस कुमार, कामरेड उमेश साह, अमर पासवान, राजेश पासवान, हरिश्चंद्र पासवान, रिंकी देवी, उनके पुत्र किशुन पासवान, शीतल पासवान, मुकेश पासवान सहित पार्टी के दर्जनो कार्यकर्ता शामिल हुए।वही माले लोकल कमिटी सदस्य परमेश्वर पासवान की अध्यक्षता में श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए

जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि सोमा देवी सामंती बोलबाला के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक बनी रहेगी और शोक को शक्ति में बदलकर फासीवाद के खिलाफ संघर्ष को तेज उनके सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।