No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल दरभंगा श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा, प्रेक्षागृह में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से दरभंगा जिला के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरभंगा, प्रेक्षागृह में उपस्थित आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री मनीष कुमार, जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन, अलीनगर के विधायक श्री मिश्री लाल यादव, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी, दरभंगा नगर निगम के महापौर श्रीमती अंजुम आरा, नगर आयुक्त श्री कुमार गौरव, उप मेयर श्रीमती नाजिया हसन, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता झा , संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय निदेशक (शिक्षा), दरभंगा श्री ब्रजनंदन सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री राजीव कुमार झा के कर-कमलों से लगभग 100 नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया तथा शेष नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षा विभाग, दरभंगा द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र पाने के धन्यवाद सभी शिक्षकों ने कहा धन्यवाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जी, क्योंकि समय से सब कुछ होना ये बड़ी उपलब्धि है। उधर पटना के गाँधी मैदान में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार द्वारा सीधा प्रसारण किया गया। अपने संबोधन के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र प्रदान करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है आज एक लाख 20 हजार 332 शिक्षको को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम गांधी मैदान के साथ-साथ सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित है। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों के ऊपर 2.25 करोड़ छात्र छात्राओं को शिक्षित करने की जिम्मेवारी है और उन्हें आशा है कि इस कार्य को हुए कुशलतापूर्वक निभाएंगे। उन्होंने कहा कि 70545 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 26029 माध्यमिक शिक्षक एवं 23720 प्राथमिक शिक्षकों को कुल 1 लाख 20 हजार 332 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। इनमें 88% बिहार के एवं 12% अन्य प्रदेश के शिक्षक शामिल हैं। उन्होंने शिक्षकों के शेष रिक्त पदों को आगामी दो महीने में भरने की कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग के माननीय मंत्री व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिए। इस दौरान दरभंगा, प्रेक्षागृह में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार व माननीय उप मुख्यमंत्री के भाषण पर तालियाँ बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं भावी पीढ़ी को अच्छी तरह शिक्षित करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र प्रदान करते हुए अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के 8234 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *