
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा के बहेड़ी थाना परिसर में एस.आई.एस. (SIS) लिमिटेड कम्पनी द्वारा पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 20 से भी ज्यादा युवकों ने आवेदन दिया। सारी जाँच प्रकिया के बाद तीन युवकों को कम्पनी द्वारा सुरक्षा जवान के पद पर चयनित किया गया तथा चयनित युवाओं को कंपनी के भर्ती पदाधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी चयनित युवाओं को एक माह के आवासीय प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केन्द्र, मुजफ्फरपुर बुलाया गया।