
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज दरभंगा पासपोर्ट कार्यालय में थोड़ी देर के लिए उथल-पुथल हो गया। इंटेलिजेंस ब्यूरो और टेक्निकल टीम की संयुक्त छापामारी से हड़कम्प मच गया। छापामारी के दौरान कार्यालय के स्टाफ कुछ समझ पाते उससे पहले ही संविदा पर कार्यरत सिस्टम इंचार्ज को टीम ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सिस्टम इंचार्ज का नाम पूछने के बाद सत्यापन होने पर उसे सदर थाना ले आए। हिरासत में लिए जाने के बाद कार्यालय कर्मी ने पूछा कि आप लोग कौन हैं? उन लोगों ने बताया हमलोग पुलिस हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि टीम में शामिल अधिकारियों ने कर्मी से नाम पूछा। सत्यापन के बाद साथ चलने को कहा। सदर थाना पर सिस्टम इंचार्ज से काफी देर तक आईबी की टीम ने पूछताछ की। बताया जाता है कि किसी मामले संबंधित कर्मी का मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया गया है। हालांकि पटना निवासी कर्मी ने बताया कि उनका मोबाइल नंबर गुम हो गया था, इसे लेकर पटना में सनहा दर्ज करवा चुके हैं और आईबी के अधिकारियों को उनकी बातों पर यकीन नहीं हुआ। संविदा कर्मी के द्वारा बताए गए पता का भी पटना पुलिस से सत्यापन कराया गया। देर शाम में पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया कर उसे छोड़ दिया गया। सदर थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि शक के आधार पर एक कर्मी को लाया गया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि छापेमारी किस मामले को लेकर के या किस जांच को लेकर के की गई थी इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।