
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा की तेज तर्रार पुलिस पर लोगों को भरोसा है कि वह हमारे संरक्षक हैं लेकिन कभी-कभी पुलिस की लापरवाही की वजह से आम जनता एक बहुत बड़े हादसे का शिकार हो जाता है। कुछ ऐसा ही मामला सोनकी थाना से जुड़ा है। सोनकी थाना अंतर्गत जफरा गांव के प्रवीण लाल देव ने अपनी आपबीती जो सुनाई उनको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे के अगर पुलिस चाहती तो उसकी 18 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी की जान बचाई जा सकती थी? क्या है मामला चलिए वह आपको बताते हैं? सोनकी थाना के जफरा गांव निवासी प्रवीण लालदेव ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी जो बीए की छात्रा थी, अमन कुमार लाल देव नाम के एक लड़के से पिछले दो वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी तब हुई जब दुर्गा पूजा के समय निधि को बहला फुसलाकर अमन कुमार लाल देव अपने कुछ मित्रों के साथ खुद भी दारू और शराब पिया और निधि को भी उसने पिला दिया। जब स्थानीय लोगों की नजर निधि कुमारी और अमन कुमार लालदेव पर परी तो इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजन ने आकर निधि को ले जाकर के अस्पताल में इलाज कराया। उसके बाद धीरे-धीरे इस प्रेम प्रसंग की चर्चा परिवार सहित समाज में होना शुरू हो गया। पिता की जिम्मेदारी निभाते हुए प्रवीण लालदेव ने अमन कुमार लाल देव के परिवार से वार्ता की और कहा कि अच्छा होता कि दोनों की शादी हो जाती। जैसा कि प्रवीण लालदेव ने बताया कि अमन कुमार और उसके पिता इस बात के लिए राजी हो गए थे के शादी कर दी जाएगी लेकिन अमन के मामा मनोहर लाल देव इस शादी के खिलाफ थे। मनोहर लाल देव ने कहा कि किसी भी हालत में यह शादी नहीं हो सकती। यह बात जब निधि कुमारी ने सुनी के उसके परिजन अब शादी से इनकार कर रहे हैं तो बीती रात उसने फांसी लगा कर के आत्महत्या कर ली। निधि के पिता प्रवीण लालदेव ने बताया कि मैं 22 अक्टूबर को सोनकी ओपी में आवेदन दिया था और न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन पिछले लगातार 8 दिनों से थाना ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे निराश होकर के मेरी पुत्री ने इस कदम को उठाया। अगर थाना समय से संज्ञान ले लेती और उसके परिजनों पर कार्रवाई करती तो शायद निधि की जान को बचाया जा सकता था।