
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–अवर न्यायाधीश-सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा पत्र निर्गत करते हुए बताया गया है कि 09 नवम्बर 2023 को ए.डी.आर.-सह-मध्यस्ता केन्द्र, व्यवहार न्यायालय दरभंगा परिसर में 01:35 बजे अपराह्न में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि हर साल 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरभंगा जिला के सभी विद्वान अधिवक्ताओं (सभी पैनल अधिवक्ताओं सहित) एवं सभी पारा विधिक स्वयंसेवकों एवं सभी आम जनों से अनुरोध है कि उक्त तिथि को कार्यक्रम में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठावें।