
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बिहार का महापर्व छठ की तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है। दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वॉर्ड नंबर 7, 8, 9, 10, 17, 20 23, 24, 25, 27, 30 और 31 के विभिन्य पोखरों तालाबों नदी घाटों का निरक्षण माननीय महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन, नगर आयुक्त कुमार गौरव स्थाई समिति सदस्यों नफीसूल हक रिंकू, नारद यादव, रियासत अली, फिरोज़ आलम, पूर्व सदस्य अजय जालान नगर अभियंता सऊद आलम आदि ने निरक्षण किया और छठ घाटों की सफाई पूर्ण रूप से कराने हेतु तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि छठ पूजा से पहले सफाई इन सभी घाटों की पूर्ण हो सके।