
सलाम अंसारी / हिन्द टीवी 24
दरभंगा–लहरियासराय थाना अंतर्गत मदारपुर मोहल्ला स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास को आज दरभंगा जिला प्रशासन खाली करवाने के लिए पहुंच। इस अवसर पर दरभंगा के सदर एसडीपीओ अमित कुमार एसडीएम चंद्रमा अन्नी सदर अंचल अधिकारी और बहादुरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई आलाधिकारी मौजूद थे। प्रशासन की मौजूदगी और मजिस्ट्रेट की तैनाती को देखकर छात्र ने कुछ घंटे का समय मांगा और स्वयं छात्रावास खाली करना प्रारंभ कर दिया और प्रशासन को बल प्रयोग नहीं करना पड़ा। वहीं छात्रों का आरोप था कि शॉर्ट नोटिस में छात्रावास खाली करवाया जा रहा है। छात्रों का यह भी आरोप था कि रात में नोटिस दिया गया और सुबह में छात्रावास खाली करवाने के लिए दरभंगा प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा। इसी बीच कई छात्रों का आरोप है कि उनका परीक्षा नजदीक है जिसको लेकर कि वह काफी चितित है। वही छात्रावास के अधीक्षक और मौके पर पहुंचे पदाधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से छात्र यहां सैकड़ो की संख्या में रह रहे थे जिसको लेकर छात्रावास को खाली करवाया गया है। पुनः एक सप्ताह में छात्रों को छात्रावास आलोट किया जाएगा जिसकी सूची तैयार हो चुकी है।