
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज एआईएसएफ के राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंबेडकर कल्याण छात्रावास मोगलपुरा के हजारों छात्रों को एकाएक कमरा खाली कर हॉस्टल से बाहर कर देना सरकार का छात्र व दलित विरोधी कदम है। सरकार के सचिव के तुगलकी आदेश पर जिलाप्रशासन बलपूर्वक छात्रों को छात्रावास से बाहर खींच रोड पर खड़ा कर दिया है। वह भी ऐसे समय में जब छात्रों के सिर पर कई तरह के परीक्षाएं हैं। सरकार पुनः छात्रावास खाली कर इसे पूर्व की भांति जिला प्रशासन को सौपना चाहती है। यह संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अभिलंब सरकार आदेश जारी कर छात्रों को पुनः छात्रावास में जगह दे।