
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सुबह सुबह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के हराही पोखर से एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस वहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। प्राप्त सूचना अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एमएलएसएम कॉलेज के ठीक सामने तालाब में एक लाश तैर रहा है। शव की तालाशी के दौरान पॉकेट से 22 अल्प्राजोलम टेबलेट, 300 रुपया और एक रीयल मी कंपनी का मोबाइल मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति नशे की हालत में रहा होगा। वह तालाब किनारे गया होगा, जहां फिसल जाने से डूब गया होगा। हालांकि पुलिस हत्या या दुर्घटना मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंगापट्टी के रहने वाले रमनजी झा के पुत्र उगनानंद के रूप में हुई है। उगनानंद झा गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर हराही तालाब कैसे पहुंच गया, यह जांच का विषय है।