
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा की पैरामेडिकल की उभरती हुई संस्था टारगेट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने अपनी पहली शाखा का उद्घाटन आज सदर प्रखंड के शीशो पंचायत के हरिपुर चौक पर किया। इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों के साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। आगुत अतिथियों द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के साथ-साथ मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें 250 की संख्या में स्थानीय लोगों ने मुफ्त मेडिकल कैंप का लाभ उठाया। चिकित्सकों के परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर इमामुल होदा, जनरल फिजिशियन डॉक्टर मजहरूल इस्लाम, डॉक्टर समन अंसर, डॉक्टर दरख्शा, डॉक्टर चमन सहित कई चिकित्सक ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था के फाउंडर डॉक्टर इंतखाब उल हक ने कहा कि हमारा उद्देश्य पैरामेडिकल के क्षेत्र मे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाना है ताकि लोगो को रोजगार के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता ना हो। जरूरत पड़ी तो जिले के और अलग-अलग क्षेत्र में भी इसकी अन्य शाखाएं भी खोली जाएगी। हमारा विजन क्लियर है के हम पैरामेडिक्स की शिक्षा हर घर तक पहुंचाना चाहते हैं। इस अवसर पर संस्था की शिशो ब्रांच के निदेशक अरुण कुमार, चेयरपर्सन डॉक्टर कायनात आफताब, एम के नजीर, सहित विशाल, हारीश, सैफी सहित कई कर्मी मौजूद थे।