
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–रविदास सेवा संघ, दरभंगा के तत्वाधान में सेवानिवृत्ति कार्यालय अधीक्षक समाहरणालय, दरभंगा स्वर्गीय गंगाराम का श्रद्धांजलि सभा कर्मचारी संघ के सभागार में सेवानिवृत न्यायाधीश शिव कुमार झा, कर्मचारी संघ के जिला मंत्री फुल झा, सेवानिवृत कर्मचारी शनिचर पासवान के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर श्रंधांजली सभा को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने विस्तार से उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की सच में गंगा बाबू गंगा की तरह पवित्र व ईमानदारी के प्रतीक थे। उन्होंने अपने जीवन काल में दलित वंचित लाचारों की सेवा में लग रहे ।सरकारी नौकरी करते हुए उन्होंने कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे। मौके पर श्रद्धांजलि सभा को बैद्यनाथ यादव, सुनील मंडल, प्रमोद चौधरी, पूर्व मुखिया दयानंद पासवान, नंदन कुमार सिंह, इंद्र भूषण लाल,अमर राम, सिकंदर राम, राज किशोर पांडे, राजू मिश्रा, जीतन राम सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।