ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा के जाने पहचाने फिजियोथैरेपिस्ट और डॉक्टरेट की उपाधि लिए डॉक्टर अकील सिद्दीकी को अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी उत्तराखंड ने पैरामेडिकल साइंस का डीन मनोनीत किया है। आपको बताते चले के डॉक्टर अकील सिद्दीकी मौलाना आजाद पैरामेडिकल पटना के कोऑर्डिनेटर के साथ दरभंगा वक्फ बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट और सीआरएबी के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। डॉ अकील सिद्दीकी को बिहार उर्दू अकादमी समेत बिहार सरकार से कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें फिजियोथैरेपी सहित कई सामाजिक और फरोगे उर्दू के क्षेत्र में कई काम को अंजाम देकर सैकड़ो प्रशस्ति पत्र और इनाम से नवाजे जा चुके हैं। अपने प्रेस विज्ञप्ति में डॉक्टर अकील सिद्दीकी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और समय पर परीक्षा और नए सेशन को संचालित कराना हमारी जिम्मेदारी होगी। डॉक्टर अकील सिद्दीकी को डीन मनोनित होने पर मुबारकबाद देने वालों में बिहार सरकार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अलहाज इरशाद उल्लाह, बीपीएससीसी के रुकन इम्तियाज अहमद करीमी, मौलाना आजाद पैरामेडिकल पटना के प्रिंसिपल डॉक्टर इनायत पलवी, सीनियर आईएएस माइंस जिलोजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर नय्यर इकबाल, माइंस जूलॉजी डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी मोइनुद्दीन, उर्दू डॉक्टरेट के डायरेक्टर अहमद महमूद, मौलाना मजहरूल उल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ एजाज अली अरशद, मगध यूनिवर्सिटी गया साबिक सदर शुबा प्रोफेसर अली मूल्ला हाली, कौमी तंजीम के चीफ एडिटर अशरफ फरीद, एडिटर तारीक फरीद, रहमानी 30 के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल फहद रहमान, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज, बिहार उर्दू अकादमी के सेक्रेटरी मुस्ताक अहमद नूरी, पटना यूनिवर्सिटी उर्दू विभाग के हेड प्रोफेसर शहाब जफर आज़मी सहित कई लोग शामिल है।