दरभंगा – आज दरभंगा के वार्ड 20 के हर गली मोहल्ले में युवा कांग्रेसी नेता सह पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर जमाल हसन खुद फॉगिंग मशीन लेकर गली-गली में गए क्योंकि फॉगिंग मशीन लेकर जो मजदूर चल रहा था उसका हाथ मशीन के गर्म होने से जल गया था और वह इस हालत में मशीन लेकर चल रहा था। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे जानकारी हुई तो मैंने उस मजदूर से मशीन लिया और खुद से हर जगह ले कर घुमा जबकि वह मजदूर बार-बार मुझे मना कर रहा था कि आप मत कीजिए अच्छा नहीं लग रहा है तो मैंने उसे कहा कि आप कर रहे हो तो मैं नहीं कर सकता हूं, आप भी इंसान और मैं भी इंसान हूं और इस तकलीफ में आप जनता की सेवा में लगे हैं तो थोड़ा पुण्य मुझे भी कमा लेने दीजिए। खुद से मशीन लेकर जब मैं घूमना शुरू किया तो हर घर में अच्छी तरह से फॉगिंग मशीन का धुंआ गया जिसकी वजह से मुझे लगता है कि मच्छरों का प्रकोप कम होगा और डेंगू जैसे कितनी बीमारियों से वार्ड की जनता बचेगी। उन्होंने कहा कि जनता के लिए यह सेवा कर बहुत अच्छा लगा।