
दरभंगा–मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज 28 अक्टूबर को अपराह्न 3:00 बजे दरभंगा के मानू कैंपस चंदनपट्टी में आ रहे हैं। बिहार मदरसा शिक्षक संघ के नेता मास्टर इमरान आलम और मौलाना शहाबुद्दीन रहमानी ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसा शिक्षक और उनके सदर, सेक्रेटरी शनिवार को तीन बजे चंदनपट्टी मानू कैम्पस में अवश्य उपस्थित हों। बैठक में विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षक लिखित या भाषण के माध्यम से अपनी बातें रख सकते हैं। इस अवसर पर मदरसा शिक्षकों के हितैषी पूर्व राज्य मंत्री अली अशरफ फातमी पूर्व विधानसभा सदस्य डॉ. फ़राज़ फ़ातमी भी मौजूद रहेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए मास्टर इमरान आलम बदरबन्ना 8579058232 से संपर्क कर सकते हैं।