No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय अरई बिरदीपुर के परिसर में कुछ असमाजिक तत्वों के साथ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शिक्षक गुलाब हसन पर जानलेवा हमला कर घायल कर सरकारी कार्य मे बाधित करते हुए सरकारी पंजी को फारने के सिमरी थाना कांड संख्या-209/23 दिनांक 04/10/23 को जाँच हेतु विद्यालय पहुंचे मानवाधिकार इ०हे०एशो०नई दिल्ली शाखा दरभंगा के प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोहर कुमार झा ने पीड़ित शिक्षक समेत प्रधानाध्यापक चन्द्रभूषणकुमार, सभी शिक्षक एवं बच्चों से पूछताछ किए। जिनका संयुक्त बयान आया कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होना प्रशासनिक असंतोष उत्पन्न कर रहा है। साथ ही अपराध कर्मियों द्वारा आए दिन केस उठाने के लिए लगातार पीड़ित शिक्षकों को जान मारने के संबंध धमकाया जा रहा है। पीड़ित शिक्षक के परिजन द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा सहित मानवाधिकार इ०हे०एशो०नई दिल्ली शाखा दरभंगा के प्रमंडलीय अध्यक्ष को गुहार लगाए हैं। मानवाधिकार के प्रमंडलीय अध्यक्ष ने वरीय पुलिस अधीक्षक सहित वरीय पुलिस महानिदेशक से आग्रह किए है कि इस मामले को प्राथमिकता देकर तत्काल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर फार्स्ट ट्रैक मे मामले की सुनवाई कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा सुनाने की व्यवस्था किया जाय। साथ ही पीड़ित शिक्षक पर लगाए गए झूठे आरोप का काउंटर केस तत्काल समाप्त कर कानून को धोखा देनेवाली वादिनी पर 182/211 के तहत कानून सम्मत कार्रवाई की जाय। इस अवसर पर मो०शलाउद्दीन, विष्णु मंडल, देबनन्दन प्रसाद, देवचन्द्र कुमार यादव, बिमलेश कुमार, बैद्यनाथ गामी, आशुतोष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, ऋषिकेश कुमार, मो. नूरेन आलम, ऋषि कुमार महतो, सविता कुमारी, शिम्पी कुमारी, अनुराधा कुमारी, स्वाती , शबा यास्मीन सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *