
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–देर से ही दरभंगा पुलिस ने कारवाई करते हुए हत्या मामले के आरोपी सिपाही मो.नूर आलम को किया लाइन हाजिर कर दिया। आपको बताते चले कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अंधेरियाबाग, बेलवागंज के रहने वाले विक्की कुमार के हत्या मामले में पैंथर सिपाही मो नूर आलम पर आरोप लगने के कारण सिटी एसपी ने गंभीरता से मामले को लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। बुधवार को आक्रोशित लोगों ने लहेरियासराय- दरभंगा मुख्य मार्ग को 3 घंटे से ज्यादा समय तक जाम कर दिया था और मुख्य आरोपी सहित नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम कर रहे लोगों को सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कारवाई की जाएगी, लेकिन उन लोगों के द्वारा उनकी बातों को नही माना। सिटी एसपी सागर कुमार मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों से वार्ता करने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों सहित इस घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बुधवार की देर शाम सिटी एसपी ने मो.नूर आलम को लहेरियासराय थाना से लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि 11 अक्टूबर से प्रदीप साह के 26 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार लापता था। 3 दिन पूर्व सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी थी कि विक्की कुमार की हत्या कर शव को सुपौल जिला में कोशी नदी में फेंक दिया है। हत्या मामले में पुलिस ने सुपौल जिला के प्रवेश कुमार, समस्तीपुर जिला के संजीत कुमार, थाना क्षेत्र के रहने वाले संगीत कुमार उर्फ ब्लूटूथ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। शेष की गिरफ्तारी के लिए कारवाई जारी है।