
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिला की चर्चित अस्पताल सौर्या हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड जो रामनगर बहेड़ी रोड महिला आईटीआई के पास पोखर के पूर्वी भीड़ पर अवस्थित है, ने त्योहारों के मौसम में एक फेस्टिवल मेगा ऑफर निकला है। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर आर एस हरि ने बताया कि फेस्टिवल मेगा ऑफर में रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी प्रकार के आपरेशन व इलाज पर 30% तक की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए हुए नंबर पर मात्र फोन कर मरीज का रजिस्ट्रेशन करा लेना है और इलाज बाद में कराया जा सकता है। उन्होंने कहा की यह सुविधा दिसंबर माह तक जारी रहेगी। आपको बताते चलें के सौर्या हॉस्पिटल ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले अधिकतर मरीज यहां की सेवा लेते आ रहे हैं और ठीक होकर अपने घर लौट जाते हैं। डॉक्टर आर एस हरि ने बताया कि हमने इस पेशे को व्यवसाय के रूप में कभी नहीं देखा। यही कारण है कि हर महीने के 7 और 19 तारीख को गर्भवती महिलाओं का मुफ्त इलाज अनावरत रूप में करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। साथ ही साथ ऐसे मरीज जो आर्थिक रूप में कमजोर हो उनको भी यथासंभव इलाज में भारी छूट देकर उनका सहयोग किया जाता रहा है।