
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा के सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कल दिनांक 23.10.2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बता दिया कि बेलवागंज निवासी लापता प्रदीप शाह के पुत्र विक्की कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है। इस संबंध में तीन गिरफ्तारी भी हो चुकी है और उस स्कॉर्पियो को भी बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिल गई है जिस स्कॉर्पियो से विक्की कुमार को दरभंगा से ले जाया गया था। जिस अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है उसमें उसी मोहल्ला के निवासी दीपक पूर्वे के पुत्र संजीत कुमार उर्फ ब्लूटूथ, सुपौल जिला के प्रवेश कुमार और समस्तीपुर जिला के संजीत कुमार के रूप में हुई है। इन लोगों से जो सूचनाओं मिली है उसे यह पता चला की विक्की कुमार को एक स्कॉर्पियो से हायाघाट ले जाया गया था। उसके बाद उसे सुपौल जिला ले जाकर कोसी नदी के पास उसकी हत्या कर उसके शरीर के कई टुकड़े कर कोसी नदी में फेंक दिया गया। शव की बरामदगी के लिए गोताखोर की मदद ली जा रही है। सदर एसडीपीओ ने कहा कि अनुसंधान जारी है जिसे पूरा होने के बाद ही पूरे कांड का उद्वेदन हो पाएगा कि आखिर घटना के पीछे क्या कारण है?