
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा की लीडिंग वेब न्यूज़ चैनल हिन्द टीवी 24 के सभी संपादक समूह की एक महत्वपूर्ण बैठक टारगेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रांगण में अवस्थित कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में सब–एडिटर जीशान फारुकी, जॉइंट एडिटर सैयद शाहनवाज अहमद, मैनेजिंग एडिटर डॉक्टर इंतेखाबुल हक और प्रधान संपादक मो.जाहिद अनवर राजू उपस्थित थे। वेब न्यूज़ चैनल और बेहतर से बेहतर कैसे हो और आने वाले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कैसे हो, इन तमाम मुद्दों पर बातें की गई।

साथ ही साथ जिला के हर व्यक्ति तक हमारे चैनल की खबर कैसे पहुंचे उस पर भी रणनीति तैयार की गई। सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया के चैनल को बढ़ाने के लिए आर्थिक रूप से लोगों से सहयोग की जरूरत है जिसकी अपील की जाएगी ताकि चैनल को और बेहतर से बेहतर बनाया जा सके और समाज के अंतिम पायदान तक खड़े लोगों तक हमारी खबर पहुंच सके।

