
मुजफ्फरपुर–प्रेम में लोग इतना बह जाते हैं कि जब सफलता नहीं मिलने लगे तो अपनी जान गवाने से भी गुरेज नहीं करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिला से प्राप्त हो रही है। मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना अंतर्गत कस्बा टोला में नवल शाह के घर के अंदर एक ही रूम में उनकी बेटी और गांव के ही मोहम्मद बदरुल नामक एक युवक की पंखे से झूलती हुई लाश मिली। घटना बीती रात की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नवल शाह के द्वारा काफी कोशिश की गई लेकिन जब उस कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों की मदद से उस गेट को तोड़ा गया।

जैसे ही लोग अंदर दाखिल हुए तो देखा के युवक और युवती की लाश फंदे से झूलती मिली। इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। स्थानीय थाना घटना स्थल पर पहुंचकर विधिवत रूप में बॉडी को उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पूरे मामला पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि घर के अंदर एक ही कमरे में दोनों की डेड बॉडी पाई गई है। पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला समझ में आ रहा है। पुलिस घटनास्थल के से जांच के विभिन्न पहलू हेतु साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।