
दिल्ली–दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने दरभंगा के शिवधारा निवासी इनामुल हक सहित सात लोगों को फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है के इन्होंने दिल्ली एनसीआर में तकरीबन हजारों लोगों के साथ फर्जी वीजा के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उन सात लोगों में चार लोग दरभंगा जिला के ही हैं बाकी अलग-अलग क्षेत्र के हैं। इन लोगों के बारे में दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि यह लोग एक जगह कार्यालय खोलने थे वहां मात्र 60000 में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसा लेते थे जब लोगों की संख्या 100 के आसपास हो जाती तो यह लोग कार्यालय बंद कर फरार हो जाते थे। यही काम यह लोग जगह बदल बदल कर किया करते थे। लेकिन गलत गलत होता है। दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे यह लोग चढ़ गए और इन लोगों की गिरफ्तारी हो गई। ये गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। जो सूचनाओं मिल रही हैं उसमें कई लोग और शक के घेरे में है।