
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने शातिर अपराधी अनिरूद्ध को गिरफ्तार कर लिया। बिरौल थाना क्षेत्र के जिला के टॉप 10 अपराधियों में से एक लोहानी गांव के रहने वाले अनिरूद्ध पासवान को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। अनिरुद्ध लंबे समय से फरार चल रहा था। अनिरुद्ध पासवान लोहानी गांव आया था। एसटीएफ को सूचना मिली की पासवान अपने गांव पहुंचा है। एसटीएफ लंबे समय से गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी। बता दें कि धकजड़ी गांव में 24 अप्रैल की रात चोरी के दौरान हुई फायरिंग और तेजाब से किए हमले में कई लोग घायल हो गए थे। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिरुद्ध पासवान से पूछताछ चल रही है। अब इस मामले में एक महिला की खोज की जा रही है, जो फरार है। बता दें कि मो.सुल्तान के घर लगभग ढ़ाई लाख नगद और लाखों रुपए के आभूषण चुरा ले गए थे।