
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सिंहवाड़ा प्रखंड के बिरदीपुर निवासी मास्टर मोहम्मद मुश्ताक अहमद और सैयदी खातून के बड़े पुत्र सरफराज अहमद ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने परीक्षा में अच्छा रैंक लाकर दरभंगा में ही अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। आपको बताते चलें कि सरफराज अहमद दो भाइयों में सबसे बड़े है और उन्होंने दरभंगा से पीजी किया है। अभी वर्तमान में नूरी मस्जिद के इमाम भी है और मनरेगा में पीआरएस पद पर कार्यरत है। अभी इन्होंने 9–10 के लिए उर्दू विषय में यह सफलता अध्यापक पद के लिए हासिल की है। उनके इस कामयाबी पर प्रेमजीवर पंचायत के मुखिया जीशान फारूकी, एजाज अख्तर, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद कमरुज्जमा सितारे, अफरोज आलम मिल्की चक, बहादुरपुर के पीओ प्रांजल गुप्ता, मेराज हसन आरजू, समीयर रहमान सल्फी, सुमित कुमार, अंजुम अफरोज सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।