
दरभंगा–रसूलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह जदयू नेता डॉक्टर अब्दुल रब और मरियम खातून के पुत्र मोहम्मद कोनैन ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने परीक्षा में अच्छा रैंक लाकर दरभंगा में ही अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। आपको बताते चलें कि मोहम्मद कोनेन तीन भाई और दो बहनों में चौथे नंबर पर है और उन्होंने दिल्ली से एम–टेक (इंजीनियरिंग) किया है। अभी इन्होंने 10+2 के लिए कंप्यूटर साइंस के विषय में यह सफलता अध्यापक पद के लिए हासिल की है। उनके इस कामयाबी पर मोहम्मद हीरा, मोहम्मद सद्दाम, वसी करीम, मोहम्मद जमील, डॉक्टर गुड्डू, सुखविंदर यादव, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद नौशाद, तबरेज, सुब्हान, मुकेश राय, वरुण पासवान सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।