
दरभंगा–आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला कार्यकरणी की बैठक जिला कार्येलय में आयोजित की गई जिसमे जिला टीम की घोषणा की गई। जिसमे हायाघाट प्रखंड छेत्र के आनंदपुर सहोरा पंचायत के अभिजीत कश्यप को सर्वसम्मति से जिला संयोजक पद पर मनोनित किए गए। अभिजीत कश्यप संगठन से विगत 7 सालों से जुड़े है। क्षेत्र एवम छात्र के विकास के लिये विभिन माध्यम से जागरूकता सह अपनी आवाज बुलंद करते आये है। संगठन के पंचायत अध्यक्ष से लेकर विभिन पद तक सफर तय की गई। इनके मनोनयन होने पर प्रखंड क्षेत्र में कार्यकर्ता ने प्रसन्नता वक्त की है और बधाई दी है। जिसमे प्रखंड अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, वार्ड पार्षद नीतीश प्रकाश, सोनू सिंह, अरबाज, मो सद्दाम, काली सिंह सौरव रमंनजी, गोपाल चौधरी नवींन चौधरी आदि प्रमुख है।
