
दरभंगा–वार्ड सदस्य गुड्डु खान, सिकंदर पासवान, गंगाराम चौपाल, सुजीत झा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि जनता तो दूर, वार्ड सदस्य को भी सभा की खबर नहीं थी। समय 4:17 बजे, पंचायत सचिव, मुखिया, पीआरएस आते हैं और बिना जनता के ही बैठक हो जाती है। ये कैसा कानून है? गुड्डु खान ने कहा कि ये ग्राम सभा की अवहेलना है। पंचायत सचिव, मुखिया और बीपीआरओ पीआरएस को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। वार्ड सदस्य सुजीत झा ने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो भालपट्टी की सैकरो जनता के साथ हम लोग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे ग्राम सभा स्थानीय शासन का आधार है। ग्राम सभा में ही पंचायत के विकास के लिए निर्णय लिए जाते हैं। लेकिन भालपट्टी पंचायत में ग्राम सभा की अवहेलना से लोगों में भारी आक्रोश है। आगे वार्ड सदस्य गंगाराम ने कहा की ग्राम सभा के नियम के अनुसार, ग्राम सभा की बैठक की सूचना कम से कम 7 दिन पहले जनता को दी जानी चाहिए। बैठक की तिथि, समय और स्थान की जानकारी को पंचायत को सूचना बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए। बैठक में सभी वार्ड सदस्यों और ग्रामवासियों को भाग लेने का अधिकार है। आगे उप मुखिया पति।सिकंदर पासवान ने कहा की भालपट्टी मे विकास के नाम पर अनुदान की राशि विकास की जगह सरकार को सरेंडर किया जाता है जब के पूरा पंचायत मे विकास का काम बाकी है। उन्होंने जनता को बैठक की सूचना नहीं दिये जाने पर काफी आक्रोशित होते हुए इसे गंभीर मामला बताया है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मामले से स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशान उठ गया है। इस घटना से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास कम हुआ है। यह भी स्पष्ट हो गया है कि स्थानीय स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
