No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–दरभंगा शहर के ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल मे बुधवार को काज़ी अब्दुल अजीज़ फाउन्डेशन के तहत आयोजित दरभंगा एकेडमिया अवॉर्ड के तीसरे संस्करण मे ज़िले भर के दर्जनो उत्कृष्ट शिक्षको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, बेनीपुर के विधायक विनय चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, भोलू यादव मौजूद थे। इस विशेष अवसर पर भौतिकी शिक्षक मो.परवेज को अब्दुल बारी सिद्दीकी के हाथों लाइफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में श्री सिद्दिकी ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है जिससे कि शिक्षकों का हौंसला बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वैसे शिक्षक जो उत्तम सेवा के बाद भी समाज की नजरों से ओझल हैं उन्हें भी ऐसे मंचो पर बुलाकर सम्मानित किया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक ही बेहतर समाज के असल निर्माता है। बेनीपुर के विधायक विनय चौधरी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान दरअसल समाज का सम्मान है इसलिए हमारा और आपका कर्तव्य है कि हम शिक्षको कि शोभा बढ़ाएं जिससे कि समाज की सेवा बढ़ सके। राजद के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने आयोजन समिति के अध्यक्ष राजा खान का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह आयोजन आवश्यक है। मुझे आशा और विश्वास है कि आने वाले वर्षों मे भी यह कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में आरके झा, एनके झा, नवनीत भार्गव, आकिब नजर, एस भारती, गुफरान जीलानी, विकास कुमार झा, एमके राय, डॉ इंतखाब हक, विनय कुमार भारती, नदीम इकबाल, जकी अहमद, गुलाम अहमद अंसारी , वज़ी अहमद खां, केके पटेल, बिपिन कुमार, सिम्मी झा, अंकित आनंद, एसके प्रभाकर, एमके नजीर, मो हुसैन आदि थे। मंच संचालन जुनैद खान ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन इसमाईल अख्तर ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *