ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के तत्वावधान में स्थानीय प्रेक्षागृह, दरभंगा में आयोजित दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव-2024 अंतर्गत 30 जनवरी को आयोजित मिथिला ग्राम मंच के कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम के पश्चात मिथिला ग्राम मंच के प्रतिभागी दल के मुख्य कलाकारों दल नायक मंच संचालक राम बुझावन यादव को संयुक्त निदेशक जन-संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन एवं प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा टोनी कुमारी द्वारा पाग,चादर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में यदुवीर भारती द्वारा लोकगीत, रामबाबू झा, भगवान झा एवं सिद्धि शक्ति द्वारा (गायन), नृत्य नूपुर रूपेश कुमार एवं निरालज स्टाईल ऑफ डांस के द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गयी।