ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय भवानीपुर मे महात्मा गाँधी के पुण्य तिथि को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कार्ड्स के जिला समन्वयक नारायण मजूमदार की अध्यक्षता एवं सुनील पासवान के देख रेख में आयोजित किया गया।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन ( यू. एस.) कार्ड्स एवं भवानीपुर के जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा एवं क्रान्ति प्रदीप ने संयुक्त रूप से किए। कार्यक्रम में जिला के पदाधिकारी अजय कुमार ने गाँधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश में उनके त्याग बलिदान का विस्तार से चर्चा किए। इस कार्यक्रम में धीरज कुमार, राजेश कुमार झा,जितेन्द्र कुमार यादव,फरहत जहां,वन्दना कुमारी,निभा कुमारी, रेखा कुमारी, कामिनी कुमारी,माधुरी कुमारी,हिमांशु भूषण कुमार,नीरज कुमार नेगी,अतुल मिश्रा,संजीव कुमार,मुकेश कुमार मिश्रा,शैलेन्द्र कुमार यादव आदि लोगों ने गाँधी के संघर्ष की चर्चा किए।

अध्यक्षीय भाषण में श्री मजूमदार ने गाँधी के विचार से गांव से प्रखंड,प्रखंड से जिला,जिला से राज्य और राज्य से देश की सरकार चलाने की बात कही गई थी। जिसका आज तक अनुपालन नही होने के कारण देश मे बेरोजगारी,भूखमरी, असंतोष और भ्रष्टाचार की व्यवस्था दिनानुदिन बढ़ रही है।