ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–अलीनगर मध्य विद्यालय कटहा के पूर्व हेडमास्टर निशांत कुमार झा और विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मंजू देवी के विरुद्ध बीईओ रामकुमार ठाकुर ने थाना में मामला (04/24) दर्ज कराया है।

करीब एक दशक पहले विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण के लिए 1,12,500 रुपया मिला था जिसकी निकासी कर राशि का बंदरबांट कर लिया गया लेकिन चहारदीवारी का निर्माण नहीं किया गया। मामला को लेकर प्रखंड एवं अनुमंडल से लेकर जिला स्तर तक शिकायत होती रही। बाद में विभाग ने राशि वापसी के लिए भी आदेश निकाला लेकिन राशि की वापसी भी नहीं की गई।

अंततः वरीय अधिकारी के निर्देश पर बीईओ रामकुमार ठाकुर ने मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष श्रीमति मौसम ने पूछने पर जानकारी दते हुए कहा की गिरफ्तारी की दिशा में त्वरित कारवाई की जाएगी।