No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस ठंड का असर पशु पक्षी पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करना और मुसीबत के समय उनकी मदद करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। कारी मुहम्मद सईद जफर, मुहम्मद खुर्शीद सादिक, मुहम्मद शहजाद और उनके साथी जो बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने दरभंगा शहर के विभिन्न जगह पर जाकर रात्रि के समय फुटपाथ पर सोए गरीब एवं असहाय लोगों के बीच मानवता सेवा के भाव से बर्फीले मौसम में सड़क और फुटपाथ पर सो रहे लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस अवसर पर कारी मोहम्मद सईद जफर से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना बहुत बड़ी इबादत है। मानवता की सेवा से ईश्वर खुश होता है। आकस्मिक अवसरों पर अथवा समाज में दबे-दुखियों के बीच समय-समय पर अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। यही वास्तविक निधि है जो परलोक में काम आएगी। मोहम्मद खुर्शीद सादिक ने कहा के हम लोग बिना किसी भेदभाव के गरीब एवं असहाय लोगों के बीच सेवा भाव से कुछ न कुछ कार्य करते रहते हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *