ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय रामपुरा मे राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन मानवाधिकार के दरभंगा जिलाध्यक्ष उमाकांत यादव एवं प्राचार्य देवनाथ प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन ( यू. एस.) कार्ड्स एवं पीरामल द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा
एवं श्याम कुमार ने संयुक्त रूप से किए। कार्यक्रम में जिला समन्वयक नारायण मजूमदार ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम व बाल हितैषी वातावरण निर्माण में बच्चों के संवैधानिक अधिकार संरक्षण मुख्य है। मुस्कान कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण, कविता एवं गीत के माध्यम से बाल हितैषी वातावरण एवं बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण में सहयोग करने का आग्रह किया पायल कुमारी, रोशनी खातून, रूपा कुमारी,दिव्या कुमारी ने बेटियों के अधिकार और हिम्मत बढ़ाई। कार्यक्रम में जिला संयोजक अजय कुमार समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता सुनील पासवान, माडवी कुमारी, सूरज कुमार ठाकुर आदि ने विचार रखे।

पीरामल के धीरज कुमार ने सरकार की परवरिश योजना, स्पांसरशिप योजना सहित बिभिन्न स्वास्थ्य सेवा की विस्तृत जानकारी से जोड़कर बच्चों को लाभ दिलाने की बात कहीं। पीरामल के रेयाज अहमद तथा राजीव रंजन सहित सैकड़ो बालिकाओं ने अपनी भागीदारी दी। कार्यक्रम मे कुल सोलह बच्चियाँ चयनित हुई हैं। जिन्हें पुरस्कृत की गई।