No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–रविवार 7 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बहादुरगंज स्थित किड्स पैराडाइज अकैडमी में मिल्लत टैलेंट सर्च परीक्षा एमटीएसई 2024 संपन्न हुआ।

जिसमें 377 प्रतिभागियों ने विभिन्न स्कूलों व क्षेत्र से भाग लिया। यह परीक्षा स्कॉलरशिप के लिए ली गई है जिसमें गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, तर्कशास्त्र, सामाजिक विज्ञान एवं दीनियात से 100 प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को एमएफईआरडी के द्वारा बोर्ड परीक्षा के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा 12वीं के साथ-साथ नीट, आईआईटी, जेईई, क्लाइट, सीए फाउंडेशन, एनडीए 2026, सीए फाऊंडेशन बीकॉम के साथ निशुल्क 2 वर्षों की तैयारी लॉजिंग व फूडिंग के साथ बेंगलुरु, हैदराबाद व पुणे के विभिन्न शाखों में कराई जाएगी।

इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य भूमिका किड्स पैराडाइज एकेडमी की संयोजक नौशाबा वसीम, डॉक्टर अब्दुल वदूद कासमी, डॉक्टर जफर इकबाल जैदी, डॉक्टर जमशेद आलम, मोहम्मद मेराज अहमद, लहरियासराय थाना के दरोगा मुस्तकीम खान सहित खालिद अंसारी, मोहम्मद नदीम अंसारी, मोहम्मद एजाज अफजल, मोहम्मद जज़ीब अंसारी और सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने निभाया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *