दरभंगा–दरभंगा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर लीचीबाग मोहल्ले में ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने मृतिका के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतिक कहीं शादी करना चाह रही थी, लेकिन दोनों भाई शादी करने से मना कर रहे थे। जिस वजह से घर में विवाद हुआ और गुस्सा में आकर दोनों भाईयों ने घटना को अंजाम दिया। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर एक टीम बनाई गई थी। टीम गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी।
