दरभंगा–हिन्द टीवी 24 की टीम ने बिशनपुर के थाना अध्यक्ष अकमल खुर्शीद के प्रमोशन के उपलक्षय में थाना पर जाकर उन्हें पाग, चादर और बुके देकर सम्मानित किया। आपको बताते चलें के बिशनपुर थाना के वर्तमान थाना अध्यक्ष अकमल खुर्शीद का प्रमोशन इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है। उनके इस प्रमोशन के बाद हिन्द टीवी 24 की टीम के मैनेजिंग एडिटर डॉक्टर इंतखाब उल हक, संपादक जाहिद अनवर राजू और एडवोकेट अशफाक अहमद ने संयुक्त रूप से थाने पर जाकर उन्हें सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी।
