ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिला के लहरियासराय थाना अंतर्गत मुगलपुरा निवासी अकील अख्तर अंसारी जिनके आवास के ऊपर लॉज चलता है।

उस आवास में अकील अख्तर अंसारी 30 दिसंबर को सुबह के 5:30 बजे अचानक उनके कमरे में घुसकर अपराधी मारपीट करने लगे। लॉज के छात्रों को आवाज सुनाई दी। जब छात्र नीचे आए तो देखें की चार-पांच की संख्या में लोग अकील अहमद के साथ मारपीट कर रहे हैं। छात्रों को देख अज्ञात अपराधियों ने छात्रों को कहा की यहां से भाग जाओ नहीं तो गोली मार देंगे। यह सुनते ही छात्र वहां से भाग गए उसके बाद चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने अकील अख्तर अंसारी को मार कर उनके सर को लहू लहान कर दिया और अधमरा की स्थिति में छोड़कर फरार हो गया। जब छात्र 20 से 25 मिनट बाद नीचे आए तो अकील अख्तर अंसारी को बेहोश जमीन पर गिरा पाया। उसके बाद उन्हें डीएमसीएच लाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिटी अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में उक्त शिक्षक जिंदगी और मौत से 3 दिन तक लड़ते रहें और अंततः चौथे दिन वह जिंदगी से हार गए और उनकी मृत्यु हो गई। वहीं मृतक अकील अख्तर अंसारी के भाइयों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके भाई के साथ मारपीट किया गया और पुलिस अभी तक यह बताने में असक्षम है कि कौन और क्यों इस घटना को अंजाम दिया।

वहीं अकील अख्तर अंसारी के भाई के अनुसार पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है! उसके बाद चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। अकील अख्तर अंसारी के भाई ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है।