Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–बहादुरपुर प्रखंड के खैरा गांव में हुई दलितों के साथ मारपीट व गोलीबारी बहुत ही निंदनीय है और महागठबंधन को बदनाम करने की साजिश है।

उक्त बाते भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की महागठबंधन के सरकार में भी दलित गरीब सुरक्षित नही है। आज भी दलित गरीबों के घर में सामंतो द्वारा घुसकर पिट देना आम बात सा हो गया हैं जो की काफी निंदनीय है। आज भी समाज में सामंती शक्ति अपनी ताकत को बरकरार रखा है। माले नेता श्री यादव ने कहा घटना की जानकारी मिलते ही 5 सदस्यीय टीम जिसमे प्रखंड सचिव विनोद सिंह, बहादुरपुर जिला परिषद पति व माले नेता हरी पासवान, प्रवीण यादव, धर्मेंद्र लाल देव, सरोज पासवान ने डीएमसीएच जाकर पीड़ित परिवार से हाल जाना। पीड़ित परिवार के हाल जानने के बाद माले जांच टीम ने कहा की राजा सदा व हीरा सदा पर हमला निंदनीय है।

सामंती ताकतों के बात नही मानने को लेकर सदा परिवार को पीटा गया है और उसके साथ गोलीबारी हुई है। माले जांच टीम ने जिला प्रशासन से गोलीबारी करने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही साथ इस घटना को लेकर कल बहादुरपुर प्रखंड के चौक चौराहा पर प्रतिवाद कार्यक्रम किया जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *