
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा की पैरामेडिकल की उभरती हुई संस्था टारगेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी को एक और सफलता मिली है।

बेगूसराय के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रशिक्षण देने और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद दो और सरकारी संस्थानों से फर्स्ट एड और सीपीआर का प्रशिक्षण देने के लिए न्योता मिला है। टारगेट के फाउंडर डॉक्टर इंतखाबुल हक ने बताया कि यह हमारे प्रशिक्षक डॉक्टर मजहरुल इस्लाम और उनके टीम की उपलब्धि है की

लगातार अलग-अलग जिलों के सरकारी संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए न्योता मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है कि टारगेट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी बिहार की अग्रणी संस्थानों में गिना जाएगा। आगे उन्होंने कहा की हमेशा से हमारा लक्ष्य रहा है कि हम बातों से ज्यादा पठन-पाठन पर ध्यान देते है क्योंकि अगर हमारे बच्चे अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तभी तो यही अन्यत्र जाकर के यही बच्चे यहां के परीक्षण की चर्चाएं करेंगे और हमें लगातार आगे सफलता मिल रही है और मिलेगी भी।
