दरभंगा–आज बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ प्रखंड स्तरीय तीन प्रखंड दरभंगा जिला में बैठक का आयोजन किया गया आज हनुमाननगर सदर अलीनगर प्रखंड में हुआ बैठक जिला अध्यक्ष संतोष पासवान केवटी प्रखंड अध्यक्ष अमर कुमार अध्यक्षता में आयोजित की गई
सभी प्रखंडों से आए हुए कैडरों ने कहा संघ का 10 सूत्री मांग जल्द से जल्द पूरा हो। जिसमें मुख्य मांग किस प्रकार है.
1- सभी जीविका कैडर को सरकार नियमित करें.
2- जीविका कर्मी द्वारा काम से हटाने की धमकी देना बंद हो.
3- सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र पहचान पत्र मिले.4- कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अभिलंब रोक लगे, मानदेय का भुगतान नियमित एवं बैंक खाते के माध्यम से हो.5- सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 21000 रुपए हो.
संघ का 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी आश्रम भितिहरवा (पश्चिम चंपारण) से राजभवन पटना में माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय को सोपा जाएगा इस पदयात्रा को माननीय सांसद जमुई श्री चिराग पासवान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक महनार श्री डॉक्टर अच्युतानंद संरक्षक बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के साथ-साथ कई विधायक भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसमें हमसभी अधिकारी यात्रा में शामिल होंगे। आज के बैठक में उपस्थित हमारे गणमान्य कैडर इस प्रकार हैं। पप्पू कुमार यादव, अमर कुमार, शंभू जी ललन प्रसाद राजकुमार कांति काजल कुमारी खुशबू कुमारी रामदेव चौधरी बिना देवी खुशबू कुमारी गुड़िया देवी कुमार रूबी कुमारी आरती देवी प्रियंका कुमारी अमरतेश, कुमारी आलोक चौधरी एवं अन्य उपस्थित हुए।
