दरभंगा–भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान का भारत वासियों से आह्वान किया था, जिसके अंतर्गत मिथिलांचल की सबसे पुरानी एवं विकसित शिक्षण संस्थान मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के निदेशक शाहिद अतहर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने संस्था से निकल कर मोहल्ला जी एन गंज, दारू भट्टी चौक, मेट्रो हॉस्पिटल, गायत्री मंदिर, फ़रीदिया अस्पताल, अंसारी बाजार होते हुए लाइट हाउस सिनेमा वाले सड़क पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वास्थ्य विभाग सऊदी अरब मैं कार्यरत एवं मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के निदेशक डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज उल हक नोमानी ने झाड़ू लगाकर छात्र-छात्राओं को सड़क पर निकाला। संस्था के मैनेजर तनवीर इमाम के निर्देशन एवं शिक्षक डॉक्टर शाहिद हसन व सईदुल हक के सहयोग से इन सारे स्थानो पर छात्र-छात्राओं ने साफ सफाई किया। जिसमें सड़क पर झाड़ू लगाना, कचरा उठाने एवं साथ-साथ लोगों के अंदर सफाई के लिए जागरूकता पैदा कराया लोगों। लोगों ने आश्वासन दिया है कि हम न गंदगी फैलाएंगे एवं ना ही फैलाने देंगे। स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में सिद्धिका खातून के अलावा सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
