
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आपने अक्सर सुना है कि किसी कामयाब आदमी के पीछे उसके मां-बाप या पति या पत्नी और सहयोगियों का बहुत बड़ा हाथ होता है। आज मैं आप को एक ऐसे व्यक्तित्व से परिचय कराने जा रहा हूं जिसकी कामयाबी के पीछे लोगो की दुआ के साथ उसकी जिद और जुनून है। उन्होंने न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जिद और जुनून की वजह से कामयाबी का परचम लहराया है बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने एक बहुत बड़ा काम अंजाम देकर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है। उपरोक्त बाते जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह पूर्व डिप्टी मेयर एडवोकेट मो.मुमताज आलम ने बताई।

उन्होंने कहा की मैं जिस व्यक्तित्व के बारे में बता रहा हू वो लहेरियासराय मोहल्ला सराय सत्तार खान निवासी डॉक्टर इंतखाब उल हक है जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आपको बताते चले कि कल पटना में उन्हें जदयू नगर अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ के रूप में पार्टी ने अधिकृत रूप से उन्हें चिट्ठी देकर एक जिम्मेदारी दी है और यह भरोसा जताया है कि जिस तरह से उन्होंने पैरामेडिकल कॉलेज के क्षेत्र में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है निश्चित तौर पर इस तरह का मेहनत दिखाकर वो पार्टी को एक नई ऊंचाई तक ले जाने का काम करेंगे। इस मौके पर उन्होंने मिथिला की परंपरा के अनुसार डॉक्टर इंतेखाबुल हक को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
