No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम -1989 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक/नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा दरभंगा एवं जिले के विभिन्न थानों से प्राप्त प्राथमिकी तथा द्वितीय क़िस्त का मुआवजा हेतु कुल -52 मामले प्राप्त हुए, जिस पर समिति द्वारा सभी 52 मामलों में स्वीकृति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा – 03(I)(r)(s) एवं भारतीय दण्ड विधान से सम्बद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी होने पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पीड़ित/लाभुकों/आश्रितों को कुल मुआवजा  01 लाख रूपये, हत्या के मामलें में भारतीय दण्ड विधान की धारा 302 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा – 03(I)(g) के अन्तर्गत कुल मुआवजा राशि 08 लाख 25 हजार रूपये एवं यौन उत्पीड़न यानि लज्जा भंग के मामलें में कुल मुआवजा राशि 02 लाख रूपये प्रदान किया जाता है।
प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत देय मुआवजा का 25 प्रतिशत् राशि तथा चार्जशीट होने के उपरांत पर देय मुआवजा का 50 प्रतिशत् एवं सजा मुकर्रर होने पर देय मुआवजा का शेष 25 प्रतिशत् राशि प्रदान की जाती है।
हत्या के एक मामले में भुगतेय राशि का 50% यानी 4 लाख 12 हजार 500 रुपये, जाति सूचक शब्द से गाली गलौज एवं मारपीट करने के साथ लज्जा भंग के 19 मामले में प्राथमिकी दर्ज होने पर भुगतेय राशि का 50% यानी प्रति पीड़ित 1 लाख रुपये तथा जाति सूचक शब्द से गाली गलौज एवं मारपीट करने के 96 मामलों में भुगतेय राशि का 25% यानी 25 हजार रुपये तथा 11 मामलों में चार्जशीट हो जाने पर 75% राशि यानी 75 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुआवजा प्रदान करने हेतु सभी 52 स्वीकृत मामलों में कुल – 49 लाख 95 हजार 550 रूपये की स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी। उक्त बैठक में बेनीपुर के माननीय विधायक विनय कुमार चौधरी, केवटी के माननीय विधायक मुरारी मोहन झा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय इमरान अहमद, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी मो.असलम अली, माननीय सांसद समस्तीपुर के प्रतिनिधि, गौड़ाबौराम के माननीय विधायक श्रीमती स्वर्णा सिंह के प्रतिनिधि, माननीय सदस्य विधान परिषद डॉ. संजय पासवान के प्रतिनिधि अशोक नायक, विजय कुमार पासवान सदस्य,अमर राम सदस्य, विकास कुमार सदस्य, उपेन्द्र कुमार सिंह, अधीक्षक, डी.एम.सी.एच के प्रतिनिधि संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *