No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आज शनिवार को दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल दरभंगा के प्रांगण में बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला का शुभारंभ सदर थाना प्रभारी पवन सिंह एवं विद्यालय के निदेशक एवं पब्लिक स्कूल एसोसिएशन दरभंगा के सचिव बिल्टू सहनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बाल मेला कार्यक्रम के अवसर पर थाना प्रभारी पवन सिंह ने कहा कि आज पहली बार मुझे एहसास हुआ है कि शहर से सटे ग्रामीण इलाके के निजी विद्यालय में भी इस तरह का बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आज मैं काफी हर्षित महसूस कर रहा हूं कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा इतना अधिक बढ़िया भारतीय व लजीज व्यंजन बनाया गया। ऐसा मुझे विश्वास नहीं था मैं कई स्टॉल पर बनाए गए सामान का मुयायना किया एवम टेस्ट किया और लगा कि एक अच्छी रेस्टोरेंट या होटल से भी बढ़िया व्यंजन यहां बनाया गया है।

अभिभावकों का हुजूम उमर चुका था। बच्चे एवं अभिभावक काफी खुश एवं प्रश्न मुद्रा में थे। उनका एक ही कहना था कि इस तरह का आयोजन विद्यालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष हो इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की एक्टिविटी एवं स्किल का काफी विकास होता है। इस तरह का आयोजन बहुत कम जगह होता है। आज के समय में लोग शैक्षिक गतिविधि को बढ़ाते हुए अपने पुराने पाक कला के गुण को भूलते जा रहे है। इसी को ज्वलंत करने के लिए इस विद्यालय के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों का एक से पांच तक स्थान लाने वाले ग्रुप के बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन दिन के 2:00 बजे हुआ।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *