
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व.डॉ नागेंद्र झा की 22वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद मे कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा और उनके साथ बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने स्व. नागेंद्र झा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्व. नागेंद्र बाबू मिथिला ही नही बिहार विभूति थे। उन्होंने शिक्षा और मिथिला के विकास के लिए जो काम किया है, वो अविस्मरणीय है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने अध्यक्षता करते हुए स्व. नागेंद्र झा के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों मे उप मेयर श्रीमती नाजिया हसन, कांग्रेस नेत्री श्रीमती रीता सिंह, पुनम झा, रीता मिश्रा, काग्रेस प्रवक्ता मो. असलम, डॉ पवन चौधरी, पंडित रामनारायण झा, अंबर ईमाम हाशमी, रेयाज अली खां, गोविंद झा, मनोज झा, पंकज चौधरी, रतिकांत झा, पप्पू मिश्र, राहुल झा, प्रिंस प्रवेज़, मो. चांद, राघुवंश सिंह, जीवन झा, रामपुकार चौधरी, अरुण झा, धनंजय सिंह, उदित नारायण चौधरी, प्रदीप चौधरी, गणेश चौधरी, कमलकांत चौधरी, महादेव चौधरी, मनोज भारती, जयशंकर चौधरी, सुशील सिंह, देवकीनंदन ठाकुर, अंसार हसन, तनवीर अनवर, लूतफुर रहमान, रामनारायण यादव, सिद्धांत गंगनानी, अखिलेश झा, दयानंद पासवान, प्रो. शिवनारायण पासवान, हसमत अंसारी, गोपाल झा, मो. हलीम, अनिल सिंह कुशवाहा, प्रो.मिथिलेश यादव, नारायण पासवान, राजकुमार पासवान, चंद्रमोहन झा, मो. जहांगीर, नजरे आलम, आमिर हुसैन, बिमलेंदु ठाकुर, दीप प्रकाश प्रवीण, आनंद आलोक, गणेश सिंह, परमानंद झा, सेवादल के चेयरमैन मो. जावेद आदि थे। इससे पूर्व दरभंगा ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे पहली बार आए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम को पाग चादर पहनाकर सम्मानित किया गया।