
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला के लहरियासराय थाना अंतर्गत रहमगंज के शिवम छात्रावास का है जहां पुलिस को आज सूचना मिली कि छात्रावास के एक कमरे में एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है! सूचना प्राप्त होने के बाद दलबल के साथ पुलिस पहुंची पर कई घंटे तक बिना कमरा को खोले हुए एफएसएल की टीम का इंतजार करती रही। अंततः लगभग 12:30 बजे एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कमरे को चारों ओर से जांच पड़ताल के उपरांत उस कमरे को तोड़ा गया जिसमें युवक का शव लटका हुआ था। कमरा अंदर से बंद था तोड़ने के उपरांत देखा गया की प्लास्टिक की रस्सी का एक छोड़ अल्बेस्ट्स की बल्ली से बंधा हुआ था तो वहीं दूसरा छोड़ युवक के गर्दन में था और युवक लटक रहा था ! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उस कमरे से एक नोट भी मिला है जिस पर लिखा हुआ था कि इस आत्महत्या का मेरे माता-पिता सहित कोई जिम्मेदार नहीं है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है! बताया जाता है कि मृतक युवक का नाम मुगेश कुमार कामत उम्र लगभग 15 वर्ष है जो अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। दरभंगा जिला के बिरौल थाना अंतर्गत कमरकाला गांव का निवासी है!