
शाहिद परवेज / हिन्द टीवी 24
पटना–कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के सफल ट्रेनर सावन कुमार को आईएमसी इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया। आपको बताते चलें की कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ट्रेनिंग 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पटना में आयोजित थी। इसी अवसर पर आईएसएमसी इंडिया के प्रेसिडेंट मोहम्मद रजाउल्लाह ने उनको अभी तक की उपलब्धियां पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अभय कुमार अतुल प्रेसिडेंट स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार और आईएसएमसी इंडिया के इंस्ट्रक्टर एवं कोच राजकुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। आपको बताते चले के कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ट्रेनर सावन कुमार मूल रूप से दरभंगा जिला के मोहल्ला करमगंज के निवासी हैं। आज उनकी पहचान न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश भर में उनके कुशल प्रशिक्षण के रूप में होती है।
