
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। इन तमाम घटनाओं को अगर गौर से पढ़ेंगे तो एक सामान्य बात आपको समझ में आएगी कि इन तमाम घटनाओं में दिन हो या रात चोरी की घटनाएं तभी घटित हो रही है जब मकान मालिक के द्वारा घर को अकेला छोड़ दिया जाता है।

मतलब साफ है कि चोर घर को अकेले होने का इंतजार करता है चाहे दिन हो या रात जैसे ही वह घर को अकेला पाता है चोरी की घटना को अंजाम दे देता है। ताजा घटना भी इसी तरह का है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय स्थित सदर एसडीओ कोठी के सामने दिन-दहाड़े एक मकान में खिड़की का ग्रील तोड़कर चोरों ने 25 लाख रुपए से अधिक के सोने के जेवरात सहित 70 हजार नगद की चोरी कर ली। विदित हो की सदर एसडीओ कोठी के सामने भीड़-भाड़ वाले मोहल्ले में कुछ दूरी पर ही सदर एसडीपीओ का आवास भी है। बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी मनोज कुमार, शिक्षक पत्नी नंदनी कुमारी और उनके एकमात्र पुत्र सुबह 10 बजे घर से बैंक और स्कूल चले गए थे। जब 3 बजे के बाद उनका पुत्र घर वापस आया, तो घर में आलमीरा खुला देखा तो उसने तुरंत अपने माता-पिता को घटना की सूचना दी। चोर घर के पीछे वाले खिड़की के ग्रिल को उखाड़ कर घर में घुसा। चोर ने रूम के अंदर रखे आलमीरा के चाभी से आलमारी खोल लिया और उसमें रखे सामानों को जमीन पर फेंक कर सोने के जेवर निकाल कर फरार हो गया। मनोज कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी ने बताया कि आलमारी के लॉकर से सोने और चांदी के कई जेवरात सहित 70 हजार रुपए नगद की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस बैंक कर्मचारी के घर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।